Friday, January 18, 2019

कुतुब मीनार Qutub Minar

कुतुब मीनार दिल्ली में स्थिति सल्तनत कालीन स्थापत्य का उत्तम नमूना है।
इसका निर्माण 12 वीं सदी में गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू किया था। जिस के अवसान के बाद उसके दामाद इल्तुतमिश ने सन् 1210 में इसे पूरा बनवाया था।
इस मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है, इसका भूतल का घेराव 13.75 मीटर्स है । जो ऊंचाई बढ़ने पर 2.75 मीटर्स रह जाता है ।
कुतुब मीनार लाल पत्थर और संगमरमर से बनी है ।
भारत के पत्थरों से बनी यह अब तक की सबसे ऊंची मीनार है

No comments:

Post a Comment