विश्व भर में सोना चांदी मीनाकारी कलाकारी में भारत अग्रिम स्थान पर है
भारत में समुद्री किनारा लंबा होने से प्राचीन काल से ही हीरा मोती का व्यापार होता है भारत के कारीगरों द्वारा बने हीरे मोती के आभूषण की प्राचीन काल से ही खूब मांग होती रही है विश्वविख्यात कोहिनूर और ग्रेट मुगल हीरा भी भारत में मिले थे
भारत के लोग आभूषणों के शौकीन होने से आभूषणों के अलावा श्रीमंत वर्ग ,राजा -महाराजा और अमीर विविध हीरा मोती के आभूषणों का उपयोग करते थे।
आभूषणों में हीरा-मोती , माणेक, पन्ना, पुखराज, नीलम आदि रत्नों का उपयोग होता था।
गुजरात में मोती काम का विशेष विशेष उपयोग होता था।
मोती के कलात्मक तोरण, मालाएं, कलश, घुँगरूँ, खिड़कियाँ , चौकी , विवाह के नारियल, ईढाड़ी ,पंखे, बैल के सुशोभन के मोडिया, सींग के झालर बनाए जाते थे।
मीनाकारी में लाल, हरा और आसमानी रंग के पत्थरों का उपयोग होता था।
ऐसी मीनाकारी के कौशल्य वाले कारीगर जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी और हैदराबाद में विशेष पाए जाते हैं।
Tuesday, January 15, 2019
भारत में हीरा मोती और मीनाकारी काम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment