Friday, January 18, 2019

भारतीय अर्थतंत्र में कृषि का योगदान

भारतीय अर्थतंत्र में कृषि का योगदान इस प्रकार से है कृषि से भारत की लगभग आधी जनसंख्या को रोजगार मिलता है ।भारत के कुल घरेलू उत्पाद में कृषि का 17% हिस्सा है ।भारत मुख्य कृषि उपयोग के निर्यात से विदेशी मुद्रा की कमाई होती है ।
कृषि उत्पादनो के उत्पादन में भारत का विश्व में दूसरा स्थान है । कृषि कपड़ा, चीनी ,कागज, तिल, आदि उद्योगों तथा खाद्य सामग्री में संलग्न होने के लिए कच्चा माल भी खेती से प्राप्त होता है ।कृषि भारत के लोगों की भोजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है।
कृषि के साथ-साथ पशुपालन से अतिरिक्त आय प्राप्त होती है।

No comments:

Post a Comment