Friday, January 18, 2019

बल्ब का आविष्कार

बल्ब का अविष्कार डेवी, स्वान और थॉमस एडिसन ने 1878 में किया था, विद्युत बल्ब का तापदीप्ति लैम्प या इन्कैंडिसेंट लैम्प भी कहते है। यह तापदीप्ति के द्वारा प्रकाश उत्पन्न करता है, गर्म होने के कारण प्रकाश का उत्सर्जन तापदीप्ति कहलाता है इसमे एक पतला फिलामेंट (तार )होता है जिससे होकर जब धारा बहती है तब यह गर्म होकर प्रकाश देने लगता है,  फिलामेंट को कांच के बल्ब के अंदर इसलिए रखा जाता है ताकि अति तप्त फिलामेंट तक वायुमंडलीय आक्सीजन न पहुँच पाये और इस तरह क्रिया करके फिलामेंट को कमजोर न कर सके।

No comments:

Post a Comment