Friday, January 18, 2019

एलोरा का कैलाश मंदिर Kailash Temple of Ellora

एलोरा की गुफाओं के बारे में बहुत सुनने में आता है एलोरा की गुफा नंबर 16 में कैलाश मंदिर है ।
जो एक ही पत्थर को तराश कर बनाया गया है एक पत्थर को तराश कर मंदिर बनाना बहुत कठिन कार्य है यह मंदिर 50 मीटर लंबा 33 मीटर चौड़ा और 30 मीटर ऊंचा है ।
दरवाजे , झरोखे और सुंदर स्तंभों की श्रेणियों से सुशोभित इस मंदिर की शोभा इतनी है इसका वर्णन नहीं कर सकते इसको अवर्णनीय  कह सकते हैं ।
दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में बनी यह इमारत ईसवी सदी 600 के इसवी सदी 100 के  काल की ही है ।और प्राचीन भारत सभ्यता को जीवंत करता है।

No comments:

Post a Comment