Friday, January 18, 2019

नाइट्रोजन गैस की खोज Nitrogen gas discovery

नाइट्रोजन गैस का नाम तू सबने सुना ही होगा जिस की मात्रा वायुमंडल सभी गैसों से ज्यादा है रंगहीन गंधहीन और स्वादहीन गैस है रासायनिक दृष्टि से नाइट्रोजन निष्क्रिय तत्व है। साधारण ताप पर ना तो जलता है और ना अन्य धातुओं से योगिक बनाता है उच्च ताप पर अनेक तत्वो जैसे लीथियम, मैग्नीशियम, कैल्सियम, बोरॉन आदि से क्रिया कर नाइट्राइड  पदार्थ यौगिक बनाती है। नाइट्रोजन गैस वायुमंडल में आयतन के अनुसार नाइट्रोजन 78.5 प्रतिशत मात्रा में उपस्थित है ऑक्सीजन को रासायनिक क्रिया अथवा भौतिक साधनों द्वारा अलग करके इसके नाइट्रोजन गैस को वायु मंडल से भी  तैयार कर सकते हैं। इसका क्वथनांक ऑक्सीजन से नीचा है नाइट्रोजन का रासायनिक सूत्र N है नाइट्रोजन एक अक्रिय गैस है जो अपने आप कोई क्रिया नहीं करती है नाइट्रोजन की खोज 1772 में स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक डेनियल रदरफोर्ड ने की थी। डेनियम ने शेले के साथ मिलकर सर्वप्रथम 1772 ई० मे  नाइट्रोजन स्वतंत्र रूप से पाया ।शैले ने उसी वर्ष यह  स्थापित किया कि वायु मे मुख्यत: दो गैसें उपस्थित हैं, जिसमें एक सक्रिय और दूसरी निष्क्रिय है। तभी प्रसिद्ध फ्रांसीसी वैज्ञानिक लाव्वाज्ये ने नाइट्रोजन गैस कोऑक्सीजन सेअलग नाइट्रोजन का नाम 'ऐजोट' रखा 1790 में शाप्टाल ने इसे नाइट्रोजन नाम दिया।

No comments:

Post a Comment