Sunday, January 20, 2019

हवाई जहाज की खोज Airplane search

17 दिसंबर 1903के दिन अॉरविल और विलबर उत्तरी कैरोलिना में राइट फ्लायर नामक विमान से सफल उड़ान उड़ान भरी थी। विमान 120 फीट ऊंचाई पर 12 सेकंड तक उड़ा 17 दिसंबर 1903 को पहली बार पूर्ण नियंत्रण मानव हवाई उड़ान को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले अॉरविलऔर विलबर राइट साइकिल की संरचना को ध्यान में रखकर अलग अलग कल पूर्जा जोड़कर हवाई जहाज को विकास करते रहे। उन्होंने कई बार हवा में उड़ने वाले ग्लाइडर बनाएं और अंत में जाकर हवाई जहाज को बनाने का उनका सपना सच हुआ।

No comments:

Post a Comment