Friday, January 18, 2019

आगरा का किला Agra Fort

उत्तर प्रदेश के आगरा में इस किले का निर्माण लाल पत्थर से किया गया था ।
इसलिए इसे लाल किला कहते हैं इस किले का निर्माण अकबर ने ईसवी सदी 1565 में करवाया था इस किले पर हिंदू और ईरानी शैली की छाप स्पष्ट दिखाई देती है।
इस की दीवार 70 फुट ऊंची और घेराव डेढ़ मील है। कुशलता पूर्वक लाल पत्थर की रचना के कारण एक भी दरार नहीं है ।
अकबर ने इस किले में जहाँगीर महल का निर्माण करवाया था। इस महल पर गुजराती और बंगाली शैली की स्पष्ट साफ दिखाई देती है। यही वह किला है जहां पर शाहजहां ने अपनी जिंदगी के आखिरी दिन गुजारे थे।

No comments:

Post a Comment