Friday, February 1, 2019

संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका

संसार का सर्वप्रथम लिखित संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका में लागू हुआ था।
पंद्रहवीं शताब्दी के अंत में कोलंबस ने अमेरिका का पता लगाया। अमेरिका मे ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन साम्राज्य की नींव जेम्स प्रथम के शासनकाल में डाली गई थी।अमेरिका के मूल निवासी रेड इंडियन कह जाते थे। अमेरिका में तेरह अंग्रेज बस्तियां (उपनिवेश) थीं।
ब्रिटिश सरकार के शोषण का विरोध करने के लिए उपनिवेशवासियों ने स्वाधीनता के पुत्र, स्वाधीनता के पुत्रियां आदि संस्थाएं स्थापित की।
16 दिसंबर सन् 1773 ई. को ईस्ट इंडिया कंपनी के चाय से लदे जहाज से चाय की पेटियों को समुद्र में फेंक दिया गया था। इस घटना को बोस्टन टी पार्टी के नाम से जाना जाता है ।
4 जुलाई सन् 1776 को फिलाडेल्फिया में उपनिवेशवासियो को की बैठक में स्वतंत्रता की घोषणा स्वीकार कर ली गई।
आज भी 4 जुलाई को अमेरिका  अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।
इसके द्वारा 13 संयुक्त उपनिवेशों को स्वाधीन और  स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया।