Sunday, January 20, 2019

परमाणु बम की खोज Nuclear bomb search

परमाणु बम एक विस्फोटक युक्ति है जिसकी विध्वसक शक्ति का आधार नाभिकीय अभिक्रिया होती है । यह नाभिकीय संलयन या नाभिकीय विखंडन या  इन दोनों प्रकार की नाभिकीय अभिक्रिया के सम्मिलित से बनाए जा सकते हैं । दोनों ही प्रकार की अभिक्रिया के परिणाम स्वरूप थोड़े ही सामग्री से भारी मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है । आज का 1000 किलो से थोड़ा बड़ा नाभिकीय हथियार इतनी उर्जा उत्पन्न कर सकता है जितनी कई अरब किलो के परंपरागत विस्फोट को से उत्पन्न हो सकती है नाभिकीय हथियार महा विनाशकारी हथियार कहे जाते हैं। 25 जनवरी 1939 संयुक्त राज्य अमेरिका में पिल्लिन हॉल के तहखाने में परमाणु विखंडन प्रयोग किया गया था ।और उसमें सफलता पाई गई जिससे परमाणु बम तैयार किया गया।

No comments:

Post a Comment