भारत से कुछ वस्तुओं का कच्चा माल आयात करके उससे उससे वस्तुएं बनाकर पुनः निर्यात करता है ।
भारत की मुख्य निर्यात में कच्चा लोहा, खनिज, इंजीनियरिंग सामान जैसे साइकिल, पंखा, सिलाई मशीन ,मोटर ,रेलवे डिब्बे, सॉफ्टवेयर आदि का समावेश होता है।
रसायन तथा उससे संबंधित चीज वस्तुओं रत्नाभूषण, चमड़ा और चमड़े से बने सामान, सूती कपड़ा ,मछली और उसकी उपज, हस्तकला की वस्तुओं ,चाय ,कॉफी, शन की वस्तुओं, और सिले हुए तैयार वस्त्रों का भी निर्यात होता है।
No comments:
Post a Comment