Tuesday, January 15, 2019

जूनागढ़ की गुफाएं

जूनागढ़ में वैसे तीन गुफाएं प्राप्त हुई है
(अ) बावाप्यारा का गुफा समूह-यह गुफा  बावाप्यारा के मठ के पास आई है यह गुफाएँ तीन क्रम में और लगभग समकोण में  जुड़ी हैं पहले क्रम में चार, दूसरे क्रम सात, और तीसरे क्रम में पाँच गुफाएँ पृाप्त हुई है। कुल 16 गुफाएं है देश ई० सन् के आरंभ की दूसरी -पहली सदी के  दरमियान बनाई गई है।

(ब) ऊपरकोट की गुफाएं-  ये गुफाएं दो मंजिले थी , नीचे-ऊपर जाने की सोपान श्रेणी है  ऊपरकोट की गुफाएं ई०स०  दूसरी सदी के उत्तराद्द से चौथी  सदी के पुरर्वाद्द तक बनाई गई है।

(स) खापरा कोडिया की गुफाएं (  कुंड ऊपर की गुफाएं) -    यह गुफाएं  मंजिलोंवाली होती होंगी ऐसा प्राप्त अवशेषों से पता चलता हे। इन गुफाओं में कुल 20 स्तंभ है । इस गुफा का निर्माण ई०स० की तीसरी सदी में होने का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment