रॉकेट इंग्लिश शब्द है जिसे हिंदी में मिसाइल कहा जाता है रॉकेट का इस्तेमाल सबसे पहले चीन में किया गया था उस समय रॉकेट को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता था उस समय का सबसे शक्तिशाली हथियार के रूप में राकेट का प्रयोग किया जाता था सन 1232 ने चीन और मुगलों ने युद्ध में रॉकेट का सबसे पहले इस्तेमाल किया था ऐसा माना जाता है कि मंगलो द्वारा रॉकेट टेक्नोलॉजी का यूरोप में विस्तार हुआ और फिर यह धीरे-धीरे यूरोप एशिया तक फैल गया इतिहास को खंगाला जाए तो पता चलता है कि टीपू सुल्तान द्वारा अंग्रेजी सेना से भिढ़ंत के समय लोहे से बने रॉकेटों का इस्तेमाल किया। दुनिया का पहला तरल ईंधन सन् 1926 में रोबर्ट गोडार्ड द्वारा शुरू किया गया और 16 मार्च 1926 को आबार्न मैसाचूसेट्स पर दुनिया का पहला तरल ईधन रॉकेट प्रक्षेपण था । रॉकेट एक प्रकार का वाहन है रॉकेट के उड़ने का सिद्धांत न्यूटन के गति के तीसरे नियम क्रिया एवं विपरीत प्रतिक्रिया पर आधारित है रॉकेट एक ऐसा वायुयानहै जिसे किसी भी वातावरण में उड़ा सकते हैं एरोप्लेन को भरने के लिए हवा की जरूरत होती है लेकिन रॉकेट को उड़ान के लिए हवा की जरूरत नहीं होती धरती पर एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए एरोप्लेन बनाया लेकिन धरती से बाहर के बाद आने जाने के लिए रॉकेट का आविष्कार हुआ मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ क्योंकि रॉकेट से आविष्कार से नई नई खोजे हुई और वैज्ञानिको को धरती पर बहुत बहुत सारे रिसर्च किया। साथ ही अभी दूसरे ग्रह पर जीवन की खोज करने की कोशिश की जा रही है मानव धरती से चंद्रमा पर पहुंचा रॉकेट से ही है
No comments:
Post a Comment