Sunday, January 20, 2019

भारतीय अर्थतंत्र में कृषि का योगदान Contribution of agriculture to Indian economy

कृषि से भारत की लगभग आधी जनसंख्या को रोजगार मिलता है। भारत के कुल घरेलू उत्पादन (जीडीपी )में कृषि का 17 % हिस्सा है ।
भारतीय मुख्य कृषि उपजाें के निर्यात से विदेशी मुद्रा कमाई होती है।
कृषि उत्पादनो के उत्पाद में भारत का विश्व में दूसरा स्थान है।
सूती कपड़ा, चीनी ,कागज,तिल आदि उद्योगों तथा खाद्य सामग्री  से संलग्न उद्योगों के लिए कच्चा माल भी खेती से प्राप्त होता है।
कृषि भारत के लोगों को भोजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। कृषि के साथ-साथ पशुपालन में अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है ।

No comments:

Post a Comment