कैमरा एक प्रकाश युक्ति है जिसकी सहायता से कोई स्थिर छवि या चलचित्र मूवी या वीडियो खींचा जा सकता है। चलचित्र वस्तुतः किसी परिवर्तनशीलया चलायमान वस्तु के बहुत छोटे छोटे समयांतरालों पर खींची गई बहुत से छवियों का यह क्रमिक समूह होता है कैमरा शब्द लैटिन के कैमरा अॉब्स्क्योरा से आया था जिसका अर्थ अंधेरा कक्ष होता है ध्यान में रखने योग्य कि यह सबसे पहले फोटो लेने के लिए एक पूरे कमरे का प्रयोग होता था ।जो अंधकारमय होता था, कैमरा सबसे पहले आप अॉब्स्क्योरा के रूप में आया। इसका आविष्कार इराकी वैज्ञानिक इब्न-अल-हजैन (1015-1021 )ने की थी इसके बाद अंग्रेज वैज्ञानिक रॉबर्ट बॉयल एवं उनके सहायक राबर्ट हुक ने 1660 के दशक में एक सुवाह्या (पोर्टेबल) कैमरा विकसित किया।सन्_1685 में जोहन जान (johann zahn)ने ऐसा कैमरा विकसित किया जो सुवाह्या था और तस्वीरें खींचने के लिए बहुत अच्छा था।
No comments:
Post a Comment