Friday, January 18, 2019

मेथेन की खोज

मेथेन संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी का प्रथम सदस्य है ।इसकी खोज सन् 1778 में वोल्टा नाम के एक वैज्ञानिक ने की थी मेथेन गैस तालाबो के रुके जल और दलदली स्थानो पर पाई जाती है यह दलदल भरे स्थानों में वनस्पतियों और अन्य जीवधारियों के क्षय के कारण बुलबुलों के रूप में उत्पन्न होती है इसलिए इसको मार्श गैस भी कहा जाता है मेथेन गैस कोयले की खान की दरारों, ज्वालामुखी विस्फोट आदि मे , से भी निकलती है ।  पेट्रोलियम से निकलने वाली प्राकृतिक गैस में लगभग 90% मेथेन गैस उपस्थित होती है।

No comments:

Post a Comment