अहमदाबाद की पहचान ऐतिहासिक नगरी के रूप में की जाती है
अहमदाबाद में भद्र किला, जामा मस्जिद, राणी सिप्री की मस्जिद, सरखेज का रोजा ,कांककरिया तालाब, झूलता मीनार, सीद्दी सैयद की जाली,हठीसिंह का मंदिर, रानी रूपमती की मस्जिद , वगैरह काफी देखने लायक जगह है या देखने लायक स्थापित है। सारंगपुर के दरवाजे के बहार राजपुर गोमतीपुर में आया झूलता मीनार जिसके कंपन का रहस्य अभी तक समझ नहीं पाए हैं। अतिशय बारीक और सुंदर वनस्पति भौमितिक रचना के कारण सिद्दी सैयद की जाली की प्रसिद्ध है।
No comments:
Post a Comment