महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 ई. को गुजरात पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। उनके माता-पिता हिंदू थे उनके पिता का नाम करमचंद गांधी था मोहनदास की माता का नाम पुतलीबाई था मोहनदास अपने पिता की अंतिम संतान थे उनके पिता करमचंद पहले ब्रिटिश शासन के तहत पश्चिमी भारत के गुजरात राज्य में एक छोटी सी रियासत की राजधानी पोरबंदर की दीवान थे और बाद में राजकोट और वांकानेर दीवाने रहे।
गांधी जी की मां पुतलीबाई अत्यधिक धार्मिक थी और भोग विलास में उनकी ज्यादा रुचि नहीं थी उनकी दिनचर्या घर और मंदिर मे बंटी हुई थी। वह नियमित रूप से उपवास रखती थी और परिवार में किसी के बीमार पड़ने पर उनकी सेवा में दिन रात एक कर देती थी। मोहन दास का लालन-पालन वैष्णो मत में रमे परिवार में हुआ उन पर कठिन नीतियों वाले भारतीय धर्म का गहरा प्रभाव पड़ा इसकी मुख्य सिद्धांत अहिंसा एवं विश्व की सभी वस्तुओं को शाश्वत मानना है इस प्रकार से उन्होंने स्वाभाविक रूप से अहिंसा शाकाहार आत्म शुद्धि के लिए उपवास और विभिन्न पथों को मानने वाले के बीच परस्पर सहिष्णुता को अपनाया।
गांधी जी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी गांधी जी को राष्ट्रपिता माना जाता है।
No comments:
Post a Comment