एटीएम का फुल फॉर्म ऑटोमेटिक टेलर मशीन है। एटीएम के आविष्कार का नाम जॉन शेफर्ड खास बात यह कि जॉन का ताल्लुक भारत से भी है दरअसल जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 30 जून 1925 में भारत में मेघालय के शिलांग में हुआ था । स्कॉटलैंड से ताल्लुक रखने वाले जॉन शेफर्ड के पिता उस समय उत्तरी बंगाल में चटगांव पोर्ट कमिश्नर्स के चीफ इंजीनियर थे। एक बार जब बैरन पैसे निकालने के लिए बैंक गए तो उनके पहुंचने से पहले बैंक बंद हो गया। उन्होंने सोचा कि यदि चॉकलेट निकालने वाली वेंडिंन मशीन की तरह पैसे निकालने वाले वेल्डिंग मशीन भी हो, जिससे 24 घंटे पैसे निकाले जा सके तो कितनी आसानी होगी, बस फिर क्या था बैरन के दिमाग में बैठ गया कड़ी मेहनत करते हुए आखिरकार एटीएम का निर्माण कर दिया । इस खोज ने इंसानी जीवन और पैसे का खेल ही पूरी तरह बदल दिया। 27 जून 1967 में दुनिया का पहला कैश देने वाला एटीएम लगा था । जिसे जॉन ने विकसित किया था एटीएम लंदन में बारक्लेज बैंक की एक शाखा में लगाया गया था।
No comments:
Post a Comment