अहमदाबाद वन मॉल अहमदाबाद के वस्त्रापुर क्षेत्र के किनारे पर स्थित है यह 2011 में बनकर तैयार हुआ था इसके दो वेस्मेटं में पार्किंग है। अहमदाबाद मॉल में लगभग 500 ब्रांड है और पार्टी फ्लोर, प्ले जोन, मूवी इंटरटेनमेंट, आदि है। यहां पर पंजाबी, गुजराती,राज्यस्थानी आदि हर एक प्रकार की खाने की थाली मिलती है यहां पर लगभग 1000 गाड़ियों की पार्किंग की शुविधा है, अहमदाबाद मॉल के 8 गेट हैं। यहां पर हयात होटल भी है, यह अहमदाबाद का सबसे बडा होटल है। यहां शोप्पर्स स्टाप, लाइफ़स्टाइल, ट्रेंड्स, बिग बाजार, पैंटालूंस, मैक्स, रिलायंस डिजिटल, प्ले जोन आदि है।
यहां पर आने वाले कस्टमर 15 से 45 मिनट प्रति कस्टमर समय निकालते हैं।
No comments:
Post a Comment